टाटा की सबसे सस्ती कार 7 सीटर | 7 सीटर कार सबसे कम कीमत

टाटा मोटर्स भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में एक बहुत ज्यादा जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी है। अपनी स्ट्रांग मैन्युफैक्चर और अट्रैक्टिव डिजाइन के लिए टाटा की कारों को ज्यादातर कस्टमर बजट के हिसाब से भी पसंद करते हैं। टाटा की सबसे सस्ती 7 सीटर कार की बात की जाए तो इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी कार के बारे में विस्तार से बताएंगे जिसकी कीमत आपके बजट के अंदर होगी और इसके फीचर्स के बारे में जानकर आप इसे खरीदना पसंद करेंगे। 

बात की जाए भारत की बाकी की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की तो टाटा मोटर्स एक ऐसी कंपनी है जो की बेस्ट 7 सीटर कार को मैन्युफैक्चर करने में सबसे आगे है। 

टाटा कंपनी की बेस्ट 7 सीटर कार मॉडल 

टाटा के कुछ बेस्ट मॉडल के बारे में बताएंगे जो की 7 सीटर है और एक बड़े परिवार को अगर एक साथ ट्रैवल करना हो तो आपकी जरूरत के मुताबिक सभी फीचर्स के साथ है: 

टाटा हेक्सा 

टाटा हेक्सा प्रीमियम 7-सीटर SUV कार है और टाटा का एक बेस्ट मॉडल है, जिसका प्राइस 14.87 लाख है। यह कार अपनी खूबसूरत बनावट, कंफर्टेबल इंटीरियर और बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए फेमस है। बात करें टाटा हेक्सा की कुछ विशेषताओं की तो वह इस तरह से है: 

  • इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो टाटा हेक्सा में 2.2 डीजल इंजन मिल जाता है। यहां पर इसके दो वेरिएंट्स है जिसमें पहला VARICOR 320 और दूसरा VARICOR 400 है। 
  • ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 6 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है साथ ही साथ ऑल व्हील ड्राइव है जो की ऑफ रोडिंग वाले लोगों के लिए बेस्ट है। 
  • डिजाइन की बात करे तो टाटा हेक्सा में LED day time running lights मिल जाती है, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm मिल जाते हैं जो कि खराब रास्तों पर भी इसे सही तरह से ड्राइव करने में परेशानी नहीं होती। 

टाटा सफारी 

टाटा सफारी जो एक 7 सीटर और मजबूत मैन्युफैक्चरिंग वाली बेस्ट ड्राइविंग कार है। इसकी कीमत 18.62 लाख से शुरू है।  इस कार का इंजन 2 लीटर Kryotec डीजल इंजन है। 6 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन इस कार में अवेलेबल है साथ ही साथ मल्टीप्ल ड्राइविंग मोड्स जैसे ड्राइविंग कंडीशंस में बेस्ट परफॉर्मेंस देती है। टाटा सफारी की खास फीचर्स इस तरह है: 

  • टाटा सफारी का डिजाइन अट्रैक्टिव और स्ट्रांग बॉडी बिल्ड वाला है इसमें प्रोजेक्टर, हैडलाइट्स और हेडलैंप्स के अंदर LED का एक बेहतरीन कांबिनेशन है। 
  • टाटा सफारी के एलॉय व्हील्स 18 इंच के हैं जो की बेहद अट्रैक्टिव और स्टाइलिश है। 

टाटा सूमो 

टाटा सूमो एक बहुत बड़ी 7 सीटर कार है जो वर्ल्ड फेमस और कंफर्ट के लिए जानी जाती है। टाटा सूमो का प्राइस 7.81 लाख से स्टार्ट है। इसका इंजन 3.0L CR4 डीजल है। टाटा सूमो एक मजबूत और खूबसूरत डिजाइन के साथ फ्रंट ग्रील और स्ट्रांग बॉडी के साथ मिल जाती है। टाटा सूमो की विशेष खासियत इस तरह है: 

  • टाटा सूमो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बड़ा परिवार इस गाड़ी में आराम से ट्रेवल कर सकता है और लगेज रखने की भी बहुत सारी जगह मिल जाती है। 
  • एक बहुत बेहतरीन ऑप्शन है जो बड़े परिवार या संयुक्त परिवार के हो और कंफर्टेबल ट्रैवल करना पसंद करते हो। 

Conclusion 

बजट फ्रेंडली, सेफ और कंफर्टेबल 7 सीटर कार के लिए आपको टाटा में बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं।  टाटा मोटर्स एक रिलायबल और क्वालिटी के साथ कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो ऑटोमोबाइल इंडस्टरीज में सबसे ऊपर और सबसे पुरानी कंपनी में मानी जाती है। 

FAQs

Q: – टाटा कंपनी की 7 सीटर कार की शुरुआती कीमत क्या है?

Ans: – टाटा टीगोर जो की एक 7 सीटर कार का विकल्प है की कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरुआत है

Q: -टाटा की 7- सीटर की सस्ती कार पेट्रोल और डीजल दोनों में मिल जाती है?

Ans: – नहीं, टाटा की 7 सीटर कारें केवल डीजल इंजन में ही मिलती है।

Leave a Comment