5 लाख से नीचे भारत में 7 सीटर कारे

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में वे परिवार जो की संयुक्त है और 7 सीटर कार की तलाश में रहते हैं लेकिन, बजट कम है तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शन के बारे में जानकारी देंगे जिसमें कि आप 5 लाख से कम की कीमत में 7 सीटर कार बढ़िया फीचर्स के साथ खरीद सकते हैं।  तो आईए जानते हैं 5 लाख से नीचे भारत में 7 सीटर कारें कौन-कौन सी है और उनमें क्या-क्या खासियत है।

1. मारुति सुजुकी ईको 7 सीटर 

मारुति सुजुकी ईको 7 सीटर इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में बहुत पसंद की जाने वाली कम कीमत की Multi utility vehicle(MUV) है। इस कार की खास बात यह है कि यह बडे परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है साथ ही साथ इसमें मेंटेनेंस की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती। बात की जाए इसके प्राइस की तो यह  4.63 लाख रुपए से शुरुआत होती है। इस कार के इंजन में 1 लीटर पेट्रोल की क्षमता है, और इसका माइलेज 16 से लेकर 20 किलोमीटर पर लीटर है।  इस कार की डिजाइनिंग सिंपल है और इसमें बड़े परिवार के लिए एक अच्छा खासा स्पेस आसानी से मिल जाता है।  यह कार पेट्रोल और CNG दोनों ही ऑप्शन में अवेलेबल है। 

2. रेनॉल्ट ट्राइबर 7 सीटर 

रेनॉल्ट ट्राइबर एक 7 सीटर कार है जो की कीमत के मुकाबले में भी सही है इस बेस्ट सेलिंग कार माना गया है।  रेनॉल्ट ट्राइबर की खास बात यह है कि इसकी फ्लैक्सिबल सीट के वजह से आप इसे 7 सीटर से 5 सीटर में भी बदल सकते हैं साथ ही साथ इस कार का इंटीरियर डिजाइन बहुत अट्रैक्टिव है और कंफर्टेबल ड्राइविंग के लिए बेस्ट कार मानी जाती है। रेनॉल्ट ट्राइबर की कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू है। इसके इंजन की कैपेसिटी 1 लीटर पेट्रोल की है और इसका माइलेज 18 से लेकर 20 किलोमीटर पर लीटर है। 

3. डैटसन गो+ 7 सीटर 

डैटसन गो+ को भारत में 7 सीटर की कारों में बहुत पसंद किया जाता है।  इसकी कीमत आपकी बजट में बिल्कुल सेट बैठी है, जो की 4.25 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कम कीमत में भी इस कार में आपको बहुत अच्छी जगह मिल जाती है और यह माइलेज भी बढ़िया देती है जो की 19 से लेकर 20 किलोमीटर पर लीटर है।  डैटसन गो+ का इंटीरियर काफी कंफर्टेबल है और इस कार में सिटिंग्स को 5 सीटर से 7 सीटर में कन्वर्ट किया जा सकता है। 

Conclusion 

वैसे तो 5 लाख रुपये 7 सीटर कार को खरीदने के लिए एक कम बजट है लेकिन, इतने बजट में भी आपको जो बहुत अच्छे ऑप्शन है उसके बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है जैसे की डैटसन गो+ और मारुति ईको एक बेस्ट ऑप्शन है। 

FAQ’s

Q: – 7 सीटर कार में सबसे बेस्ट कार जो ₹5,00,000 से कम है वह कौन सी है? 

Ans – डैटसन गो+ जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपए है और मारुति सुजुकी ईको जिसकी कीमत मार्केट में 4.6 लाख रुपए है।

Q: – सेकंड हैंड 7 सीटर कार खरीदना सही होगा?

Ans – अगर आपका बजट ₹5,00,000 से कम है तो ऐसे में आप सेकंड हैंड 7 सीटर कार खरीद सकते हैं जिसके लिए बेस्ट ऑप्शन महिंद्रा बोलेरो मिनी और मारुति ईको है।

Q: – मार्केट में 7 सीटर कार खरीदने से पहले कौन -सी बातें देखनी सबसे ज्यादा जरूरी है?

An – – जब आप मार्केट में 7 सीटर कार खरीदने जाए तो उससे पहले कार का माइलेज, इंटीरियर, स्पेस, मेंटेनेंस का खर्चा और बजट जैसी चीजों को ध्यान में रखते हुए कार खरीदें।

Leave a Comment