हाईवे पर गाड़ी चलाने के नियम

गाड़ी चलाने के कुछ नियम होते हैं जिनको मानकर आप खुद को और सामने वाले को सड़क पर होने वाले हादसों से बचा सकते हैं। हाईवे एक ऐसा रोड होता है जहां पर सबसे ज्यादा हादसा होने का खतरा रहता है। आपकी जरा -सी लापरवाही आपकी जान के लिए और दूसरे की जान के लिए जोखिम बन सकती है। ऐसे में समझदारी यही है कि हाईवे पर गाड़ी चलाने के नियम का पालन किया जाए और सुरक्षित होकर ट्रैफिक जाम किए बिना सुविधा से अपने -अपने स्थान पर पहुंच जाए। 

आईए जानते हैं हाईवे पर वाहन चलाने के कुछ खास नियम जिन्हें अगर आप मानकर गाड़ी चलाएंगे तो कभी भी एक्सीडेंट के शिकार नहीं होंगे। 

गाड़ी की स्पीड को कंट्रोल में रखें 

कई बार लोग सोचते हैं कि हाईवे पर तेजी से गाड़ी चलाना आसान होता है लेकिन, हाईवे पर ही गाड़ी की स्पीड को मेंटेन करके गाड़ी चलानी चाहिए।  ज्यादा स्पीड से गाड़ी चलाएंगे तो अगर आपके सामने कोई आएगा और आप तुरंत ब्रेक लगाएंगे तो ऐसे में पीछे की गाड़ी से आपकी गाड़ी टकरा सकती है और हादसा हो सकता है। 

सही दूरी बनाकर रखिए 

हाईवे पर जब आप गाड़ी चलाएं तो सभी गाड़ियों के बीच में एक बराबर दूरी होनी जरूरी होती है।  ऐसा करने से आप इमरजेंसी में अपनी गाड़ी रोक सकते हैं। जब बारिश हो रही हो या फिर धुंध का मौसम हो तो भी आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए क्योंकि ऐसे में गाड़ियां फिसलती भी ज्यादा है। 

ओवरटेक करने से बचे

हाईवे पर अचानक ओवरटेक करना खतरनाक हो सकता है।  ऐसे में ओवरटेक करने से पहले आप अपनी गाड़ी के साइड मिरर में देखकर यह पक्का कर ले कि रास्ते पर और कोई नहीं है और अगर आपको ओवरटेक करना हो तो दाएं तरफ से करें बाएं तरफ से ओवरटेक करना हादसे को बुलावा देने जैसा होगा और यह नियम को भी तोड़ता है। 

रात में ड्राइव कर रहे हो तो हेडलाइट का इस्तेमाल करें 

रात के समय आपको अपनी हेडलाइट का सही इस्तेमाल करना जरूरी है क्योंकि, अगर आप high बीम का इस्तेमाल करके ड्राइव करेंगे तो सामने से आ रही गाड़ी के ड्राइवर की आंखों पर तेज रोशनी पडने से एक्सीडेंट हो सकता है।  तो ऐसे में आपको रात के समय कम रोशनी में हेडलाइट को जलाकर ड्राइव करना चाहिए। 

अपनी लेन में ही गाड़ी चलाएं 

आपको हमेशा अपनी लेन में ही गाड़ी चलानी जरूरी है।  अगर आप कम स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं तो, आपको लेफ्ट साइड की लेन का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर आप तेज स्पीड में गाड़ी चला रहे हो तो आपको राइट लेन में गाड़ी चलानी चाहिए। 

Conclusion 

हाईवे पर गाड़ी चलाना हम जितना आसान समझते हैं यह उतना ही जोखिम भरा भी होता है।  गाड़ी सही ढंग से चलाने से आप खुद की और दूसरों की एक्सीडेंट से बचाव कर सकते हैं। ड्राइविंग करने से पहले आपको पूरे नियमों को जानकर समझकर ही ड्राइव करना चाहिए ताकि आप हादसों का शिकार ना हो सके। 

Leave a Comment